महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
पीलीबंगा | शिव शक्ति योग मिशन के तत्वावधान में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर
तक स्वामी आत्मानंद महाराज के सान्निध्य में गीता भवन प्रांगण में होने
वाले श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के तहत मंगलवार को कलश यात्रा
निकाली गई। वार्ड 16 के श्री सत्यनारायणजी के मंदिर से कलश यात्रा
प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई गीता भवन पहुंची।
यात्रा का कई जगह फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद किसान कांग्रेस के
जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने दीप प्रज्वलित कर कथा की शुरुआत की। स्वामी
आत्मानंद ने शिवपुराण की कथा सुनाई। प्रवक्ता नरेंद्र बागड़ी, तनसुखदास
पाणेचा, केके गोयल, द्वारकादास कर्वा, सुभाष मित्तल, भारतभूषण चावला,
कृष्णलाल कामरा, राजकुमार भूतना, कुंदनलाल मरेजा, रोशनलाल मित्तल सहित कई
लोग मौजूद थे। कलश यात्रा में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा सहित कई
महिलाओं ने भाग लिया।
तक स्वामी आत्मानंद महाराज के सान्निध्य में गीता भवन प्रांगण में होने
वाले श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के तहत मंगलवार को कलश यात्रा
निकाली गई। वार्ड 16 के श्री सत्यनारायणजी के मंदिर से कलश यात्रा
प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई गीता भवन पहुंची।
यात्रा का कई जगह फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद किसान कांग्रेस के
जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने दीप प्रज्वलित कर कथा की शुरुआत की। स्वामी
आत्मानंद ने शिवपुराण की कथा सुनाई। प्रवक्ता नरेंद्र बागड़ी, तनसुखदास
पाणेचा, केके गोयल, द्वारकादास कर्वा, सुभाष मित्तल, भारतभूषण चावला,
कृष्णलाल कामरा, राजकुमार भूतना, कुंदनलाल मरेजा, रोशनलाल मित्तल सहित कई
लोग मौजूद थे। कलश यात्रा में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा सहित कई
महिलाओं ने भाग लिया।
Post a Comment