Header Ads

test

छात्राओं ने भू्रण हत्या नहीं करने का संकल्प लिया

पीलीबंगा अणुव्रत समिति द्वारा मनाए जा रहे अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को राजकीय उच्च बालिका माध्यमिक विद्यालय में अणुव्रत पे्ररणा दिवस मनाया गया। समिति के उपाध्यक्ष आत्मप्रकाश बालान ने अणुव्रत के महत्व के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। साध्वी मधुरलता ने अणुव्रत संगान गीतिका प्रस्तुत की। साध्वी सुमन श्री ने प्रत्येक वर्ग चाहे वह शिक्षक हो, विद्यार्थी हो, कर्मचारी हो या राजनेता हो, को अणुव्रत आचार संहिता अपनाने की आवश्यकता बताईं। साध्वी श्री ने विद्यालय की छात्राओं को अणुव्रत संकल्प दिलाने व भू्रण हत्या जैसा महापाप न करने की प्रेरणा प्रदान की। छात्राओं ने भू्रण-हत्या न करने तथा ऐसे कार्य में सहयोग नहीं देने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन ने किया। कार्यक्रम में जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया, तेरापंथ सभा के मंत्री देवेंद्र बांठिया, महिला मंडल मंत्री कुसुम बांठिया, कोषाध्यक्ष संगीता डाकलिया, अणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष एवं जीवन-विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय समन्वयक विजयचंद दुग्गड़, प्रेक्षा प्रशिक्षक ओमप्रकाश जैन, तेरापंथ युवक परिषद के नवीन बांठिया, प्रधानाचार्य सीमा झाम्ब, प्रेम नाहटा सहित शाला स्टाफ उपस्थित था। समिति प्रवक्ता विजयचंद दुग्गड़ ने बताया कि 5 सितंबर बुधवार को जैन भवन में साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस मनाया जाएगा। 

No comments