रोशनी से जगमग पीर बाबा की पवित्र दरगाह
कौमी एकता का प्रतीक भट्टे वाला पीर बाबा की दरगाह पर 28वां सालाना उर्स 6 सितंबर को लगाया जाएगा। पीरबाबा दरगाह निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक सरना ने बताया कि उर्स को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दरगाह पर चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की कवायद जारी है। मेले में इस बार कव्वालियों का भी आयोजन किया जाएगा। गुरसेवक अली एंड पार्टी (नूरमहल पंजाब) व अमरजीत एंड पार्टी बाबा का गुणगान करेंगे। मीठे चावलों की देग भी श्रद्धालुओं में वितरित की जाएगी। इससे पूर्व गुरुवार सांय 5 बजे बाबा की पवित्र चादर यहां नेहरू धर्मशाला से ले जाकर बाबा की दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। दरगाह पर आने वाले जायरीनों के लिए नए रास्ते का भी निर्माण करवाया गया है। दरगाह को आकर्षक लडिय़ों व लाइटों से सजाया जा रहा है। उर्स को लेकर कस्बेवासियों में काफी उत्सुकता का माहौल देखने को मिल रहा है।
Post a Comment