प्रतियोगिता का समापन
पीलीबंगा | राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को 18वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन व सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद रोहतकिया, विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन थे। अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज जैन ने की। प्रधानाध्यापक मनोज जैन ने सभी आमंत्रित अतिथियों को शाला परिवार की तरफ से अभिनंदन व आभार जताया। समाज सेवी संस्था तरुण संघ द्वारा सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए गए। अतिथियों ने खिलाडिय़ों को मैडल व स्मृति चिह्न प्रदान किए। इससे पूर्व सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का छात्र वर्ग का फाइनल मैच रामा विद्यालय मक्कासर व राजकीय माध्यमिक विद्यालय मैनावाली के बीच खेला गया, जिसमें मक्कासर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में रावतसर की टीम प्रथम स्थान पर व विवेकानंद शिक्षण संस्था मिर्जावालीमेर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
Post a Comment