Header Ads

test

रामलीला की रिहर्सल शुरू

पीलीबंगा | श्रीराम नाटक क्लब की ओर से अक्टूबर माह में होने वाली रामलीला के सफल मंचन के लिए क्लब के कलाकारों द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में रिहर्सल शुरू कर दी गई है। क्लब के अध्यक्ष कृष्ण गोयल वीरा ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि को 9 से 12 बजे तक कलाकारों द्वारा निर्देशक मनोहरलाल कुक्कड़ व सहनिर्देशक चंद्रमोहन सेतिया एवं रमेश भूतना के कुशल नेतृत्व में अपने-अपने पात्रों की डायलॉग्स आदि बोलकर रिहर्सल की जाती है। आयोजन को लेकर क्लब के सदस्यों व कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि रामलीला 11 अक्टूबर से वार्ड नौ में श्रीसालासर हनुमान मंदिर के सामने शुरू की जाएगी। 

No comments