Header Ads

test

11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों में रोष

पीलीबंगा | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार के उदासीन रवैये के प्रति गहरा रोष है। तहसील संयोजक मनोहरलाल बंसल व उपसंयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध व 11 सूत्री मांगपत्र के समर्थन मेें राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारी समिति के बैनर तले आंदोलनरत हैं। समिति सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा राज्य, जिला व तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन करने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाना बेहद चिंताजनक व निंदनीय है। 

No comments