Header Ads

test

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह शुरू

पीलीबंगा | आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा घोषित 'अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह' का शुभारंभ रविवार को साध्वी सुमनश्री के सान्निध्य में जैन भवन में किया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष विजय सहगल ने बताया कि सप्ताहभर के कार्यक्रम अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग स्थानों पर साध्वी सुमनश्री के सान्निध्य एवं मार्ग दर्शन के अनुसार मनाए जाएंगे। 'अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह' के प्रथम दिन रविवार को जैन भवन में 'पर्यावरण शुद्धि दिवस' का आयोजन हुआ, जिसमें दो वर्गों में पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आंचलिक तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कृष्ण जैन, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़, मंत्री देवेंद्र बांठिया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष राजीव दुग्गड़, संरक्षक राजकुमार छाजेड़, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की वरिष्ठ सदस्य ङ्क्षबदु दुग्गड़ सहित कस्बे के गणमान्य लोगों ने चित्रकला प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। प्रवक्ता विजयचंद दुग्गड़ ने बताया कि इसी क्रम में सोमवार को राउमा विद्यालय में जीवन विज्ञान दिवस, 4 सितंबर मंगलवार को राजकीय बालिका उमा विद्यालय में अणुव्रत प्रेरणा दिवस, 5 सितंबर बुधवार को जैन भवन में साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस, 6 सितंबर गुरुवार को जीनियस पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति दिवस, 7 सितम्बर शुक्रवार को इंदिरा गांधी मेमोरियाल बीएड कॉलेज में अनुशासन दिवस व सप्ताह के अंतिम दिन आठ सितंबर शनिवार को जैन भवन में अङ्क्षहसा दिवस का आयोजन होगा। 

No comments