Header Ads

test

शुरू हो गया अंडरब्रिज

पीलीबंगा। चक 34 एसटीजी सहित आसपास के चकों व ढाणियों के लोगों को अब बंद फाटक की समस्याओं से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। अंडरब्रिज शुरू होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। रविवार को करीब सवा तीन बजे सूरतगढ़ की ओर से आई प्रथम सवारी गाड़ी को इसके ऊपर से पार करवाया गया। इसके शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर उपप्रधान कमला मेघवाल, सरपंच कमलादेवी व माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल,  वयोवृद्ध पूर्णराम भद्रवाल की अगुवाई में ग्रामीणों ने चालकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए खुशी मनाई। इस दौरान रेलवे संरक्षा अघिकारी लालचंद मेघवाल, सीनियर सेक्शन इंजिनियर विशाल गुप्ता, इंजिनियर घनश्याम दवे, जीआर मीणा व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीसी बिश्Aोई व अघिशाषी अभियंता महेश अग्रवाल व सहायक अभियंता देवेश भार्गव भी मौके पर मौजूद थे।

No comments