Header Ads

test

कन्या भू्रण हत्या न करने की शपथ

पीलीबंगा  राजस्थान गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की ओर से बुधवार को केशव विद्यापीठ प्रांगण में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। शाखा अध्यक्ष एडवोकेट करणीङ्क्षसह राठौड़ ने कन्या के महत्व व कन्या भू्रण-हत्या के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत अध्यापिका रेवा शर्मा, रामजीदास, शाला निदेशक वीरपाल ङ्क्षसह व व्यवस्थापक किशन भादू ने भी विचार रखे। बच्चों एवं शाला सदस्यों द्वारा कभी भी भू्रण हत्या न करने की शपथ ली। डॉ. आहूजा द्वारा पोस्टरों के माध्यम से भू्रण का विकास एवं गर्भपात में होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। अंत में शाला व्यवस्थापक कृष्ण भादू ने सभी का आभार जताया। 

No comments