Header Ads

test

मलेरिया रोगियों की तादाद लगातार बढ़ी

बारिश के बाद मलेरिया रोगियों की तादाद लगातार बढ़ रही है।  जगह-जगह गलियों में पानी जमा होने के कारण मलेरिया रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गड्ढों में काले तेल का छिड़काव भी समय पर नहीं हो रहा है। 

कैसे होता है मलेरिया : मलेरिया एक प्रकार का संक्रामक रोग है। ये रोग कई प्रकार के परजीवियों द्वारा फैलता है। ये परजीवी मादा मच्छरों के शरीर में होते हैं। यह मच्छर जब किसी व्यक्तिको काटता है तो एनोफिलीज जीवाणु मच्छर के शरीर से व्यक्तिके खून में चला जाता है। इससे व्यक्तिमलेरिया हो जाता है। 

No comments