Header Ads

test

श्री डिग्गीवाला बाबा हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस

पीलीबंगा | सफेद वस्त्र धारण कर हाथों में ध्वजा उठाए चल रहे बाबा के सेवादार और ढोल-नगाड़ों व बैंडबाजों की धुन पर थिरकते श्रद्धालु। अवसर था श्री डिग्गीवाला बाबा हनुमान मंदिर निर्माण कमेटी के तत्वावधान में मंदिर के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय उत्सव के तहत रथयात्रा एवं धार्मिक झांकियों का। रथयात्रा में अलग-अलग बग्गियों पर सवार कलाकारों की सजीव झांकियों का श्रद्धालुओं ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष मुकेश गोयल ने बताया कि श्री डिग्गीवाले हनुमान बाबा के मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा व झांकियां मुख्य बाजार से होती हुई नवीन मंडीयार्ड से खरलियां मार्ग पर पहुंची। जहां गुडग़ांव से आई काकासिंह एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा सचेतन झांकियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान पुराने व्यापार मंडल कार्यालय वाली रोड के साथ-साथ आसपास के भवनों पर भी महिलाओं व पुरुषों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। डंाडिया नृत्य, अलवर का शहनाई वादन व हडि़प्पा ढोल कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजनवाणी की गई। सचिव नरेंद्र खदरिया ने आभार जताया। संचालन बठिंडा से आए केके मित्तल ने किया। 
loading...

No comments