Header Ads

test

'टूटी सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाए'

पीलीबंगा | क्षेत्र की टूटी संपर्क सड़कों के पुनॢनर्माण करने की मांग करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भाजपा की जिला उपाध्यक्ष द्रोपदी मेघवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम करतारसिंह मीणा को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पीलीबंगा, गोलूवाला व ढाणियों को जोडऩे वाली हांसलिया-बिलोचांवाली संपर्क सड़क एकदम टूट चुकी है व जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हंै। जो कि बरसाती पानी से भर जाते है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। भाजपाइयों ने ज्ञापन में सड़क का अतिशीघ्र निर्माण करवाने, सरावांवाला पंचायत के सुंदरङ्क्षसहवाला के कच्चे मार्ग का डामरीकरण करने, खोथांवाली ग्राम पंचायत के चक 2 केएचएन को जाने वाली सड़क को भी दुबारा बनाने सहित कई मांगें शामिल हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो के देहात अध्यक्ष विजय बेनीवाल, भाजयुमो के उपाध्यक्ष महेन्द्र खिलेरी, भाजपा रावतसर के नगर मंत्री समीर गेदर, छात्र संघ अध्यक्ष अरूण सिगड़, हंसराज भुंवाल, मंडल महामंत्री गिरधारीलाल मक्कड़, नवनीत समरा, भजनलाल ज्याणी व सोहन चालिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

No comments