रक्तदान शिविर 17 को
पीलीबंगा. तेरापंथ युवक परिषद की ओर से जैनसभा भवन में रक्तदान शिविर सोमवार को लगाया जाएगा। अध्यक्ष राजीव दुगड़ ने बताया कि देश भर के करीब 600 केंद्रों पर इस दिन एक लाख यूनिट रक्तसंग्रह का लक्ष्य रखा गया है। तपोवन ब्लड बैंक श्री गंगानगर की टीम रक्त संग्रह करेगी। इसका समय सुबह नौ से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
Post a Comment