Header Ads

test

'एक शाम डिग्गी वाले बाबा के नाम'

पीलीबंगा | श्री डिग्गी वाले हनुमान मंदिर निर्माण कमेटी के तत्वावधान में 'एक शाम डिग्गी वाले बाबा के नाम' दो दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार रात्रि जागरण महोत्सव हुआ। जागरण में देर रात्रि श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर जय शंकर चौधरी (कोलकाता) व दीपक गर्ग (भङ्क्षटडा) ने मधुर आवाज में श्रद्धालुओं को देर रात भजन सुनाए। इससे पूर्व मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष मुकेश गोयल, सचिव नरेंद्र खदरिया, तुलसीराम चमडिय़ा, अमित गोयल 'आशू', पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा सहित कमेटी सदस्यों व गणमान्य लोगों ने बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना की। पूर्व आयोजक कमेटी की ओर से हनुमानगढ़ श्रीश्याम मित्र मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, आशू गोयल, कविंद्र सिंह शेखावत व ललित अरोड़ा का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया गया। पं. दीपक शास्त्री व तुलसी शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करवाई गई। संचालन केके मित्तल ने किया। जागरण में कस्बे के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके अलावा जूता रक्षण की व्यवस्था तरुण संघ, एकता मंच व गुरुद्वारासिंह सभा व शीतल पेयजल की व्यवस्था श्रीरामशरणम परिवार ने की। 
 
 जागरण में सजी सचेतन झांकी। 

No comments