Header Ads

test

श्री विश्वकर्मा मंदिर में महालक्ष्मी यज्ञ एवं भंडारे में श्रद्धालुओं का सैलाब

पीलीबंगा | श्री विश्वकर्मा मंदिर में जनसहयोग से आयोजित चौथे श्री विष्णु महालक्ष्मी यज्ञ एवं भंडारे में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर कमेटी अध्यक्ष मेजरसिंह बिरदी ने बताया कि स्वामी हंसगिरी महाराज के सान्निध्य में हवन किया गया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहूतियां दी। सत्संग में स्वामी हंसगिरी महाराज ने कहा कि संतो का काम अज्ञान की निद्रा में सोए इंसानों को जगाना है। उन्होंने सत्कर्म करते हुए जीवन को भक्ति में लगाने की बात कही। स्वामी ने कहा क संत महात्मा सदैव दूसरों का भला सोचते हैं। स्वामी हंसगिरी ने 'मुड़ वेळा ए आना तेरे हथ नी जरा देख के चरखा कतनी' व 'करवा दे रब्बा साडा संता नाल मेल' भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सत्संग के बाद मंदिर में अटूट लंगर बरताया गया। 

No comments