तेयुप रक्तदान शिविर में 324 यूनिट रक्त संग्रहित
पीलीबंगा | तेरापंथ युवक परिषद की ओर से सोमवार को जैन भवन प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया गया। एसडीएम करतारसिंह मीणा व पूर्व स्वतंत्रता सेनानी रामाकृष्ण आर्य ने शिविर का उद्घाटन किया। तेयुप अध्यक्ष राजीव दुगड़ ने बताया कि शिविर में 324 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा, सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलवीरसिंह, नोहर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जगदीश मेघवाल, व्यापारमंडल अध्यक्ष हनुमान जैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा आदि ने शिविर का अवलोकन किया। मंत्री देवेंद्र बांठिया ने बताया कि देश में करीब 600 केंद्रों पर एक लाख यूनिट रक्तसंग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया। शिविर में स्वास्तिक ब्लड बैंक व तपोवन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीमों ने रक्तसंग्रह किया।
Post a Comment