ईओ-पार्षद के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
पीलीबंगा |अधिशासी अधिकारी राकेश मेंहदी रत्ता एवं पार्षद राजकुमार सुथार के मध्य चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सुथार समर्थकों ने एक बैठक कर पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व उनके पति पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा की शह पर ईओ द्वारा पार्षद राजकुमार के विरुद्ध दर्ज कराए मुकदमे को झूठा बताते हुए कड़ी भत्र्सना की। बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद राजकुमार सुथार ने पालिकाध्यक्षा व उनके पति पर पालिका में जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वे शीघ्र ही समर्थकों के एक शिष्ट मंडल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर पालिका की शिकायत करेगा। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को पालिका कार्यालय में किसी फाइल की नकल मांगने गए वार्ड 20 के पार्षद राजकुमार सुथार का वहां मौजूद ईओ राकेश मेंहदी रत्ता से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद दोनों ने थाने में एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट व दुव्र्यवहार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Post a Comment