गुरुदर्शन के लिए समाज के विभिन्न संगठन 29 सितंबर को जासोल जायगें
पीलीबंगा |तेरापंथ सभा द्वारा 2014 में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम में आचार्य श्रीमहाश्रमण जी के आगमन को सुनिश्चित करने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों को एक दल 29 सितंबर को उनसे मिलने के लिए जासोल जाएगा। सभा के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया ने बताया कि कार्यक्रम में गुरुदर्शन करने के लिए समाज की महिलाएं व पुरुष 29 सितंबर को कालका-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन से जासोल जाएंगे। इस दौरान हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के श्रावक-श्राविकाओं को ज्यादा से ज्यादा समय देने का आग्रह किया जाएगा।
Post a Comment