इंटरलॉकिंग सड़क का अवलोकन किया
पीलीबंगा | नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 2 में पालिका द्वारा बनवाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क का मंगलवार को पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा ने अवलोकन किया। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पार्षद डालूराम, विजय सिंगीकाट, सतपाल धानक सहित शुभकुमार मावर, गणेश दादरवाल, ठाकर दास, भीम सिंह, सुरेश कुमार समेत काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। इस दौरान पालिकाध्यक्षा गोदारा व सुभाष गोदारा का फूलमालाएं पहना कर स्वागत करते हुए उनका विकास कार्य करवाने पर आभार जताया गया।
Post a Comment