'धागे में पिरोई हुई सूई के समान होता है ज्ञान'
पीलीबंगात् | आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी सुमन श्री के सानिध्य में मंगलवार को तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ सभा के संयुक्त तत्वाधान में तेरापंथ भिक्षु प्रश्न मंच, श्रावक संबोध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को संबोधित करते हुए साध्वी सुमन श्री ने कहा कि ज्ञान धागे में पिरोई हुई सूई के समान है, जो गुम होने पर भी मिल सकती है। इस अवसर पर श्रावक संबोध प्रतियोगिता में श्रीमती दुग्गड़ व ऊषा जैन प्रथम स्थान पर रहीं, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पिंकी बांठिया, रचना पुगलिया, गुलाब सुराणा व सायर बांठिया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़ व महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती विनोद छाजेड़ ने सम्मानित किया। कमलाबाई दफ्तरी ने मंडल द्वारा जैन जीवन शैली की शानदार प्रस्तुति देने वाली कन्या मंडल की सदस्याओं को पुरस्कृत किया।
Post a Comment