Header Ads

test

भारतीय किसान संघ की नई कार्यकारिणी बनाई

पीलीबंगा | भारतीय किसान संघ की बैठक कृषक विश्राम गृह में तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से जोधपुर प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष गुरतेज सिंह बराड़, प्रेम बेनीवाल, जिला अध्यक्ष इंद्रजीत धारणियां, जिला महामंत्री प्रगट सिंह बराड़, हनुमानगढ़ के तहसील अध्यक्ष लेखराम जोशी आदि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से तहसील शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। रामकुमार धारणियां को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा हरीश पचार मंत्री, बजरंग शर्मा उपाध्यक्ष एवं ओमप्रकाश नेहरा व राजाराम गोदारा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। बैठक में अमीलाल बुरड़क, हरी राम पचार, राजेंद्र ज्याणी, रजीराम ढूकिया, सुरेंद्र मूंढ, विनोद मांझू, भैंराराम धारणियां, जगदीश धारणियां, निहालचंद, देवीलाल नोखवाल आदि ने विचार रखे। बैठक के बाद संघ द्वारा चक 24 पीबीएन में ग्रेवल रोड़ के निर्माण की मांग करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा। 

No comments