रामलीला की रिहर्सल शुरू
पीलीबंगा श्रीराम नाटक क्लब की ओर से 11 अक्टूबर से शुरू की जाने वाली रामलीला की रिहर्सल मंगलवार रात्रि अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में शुरू किया गया। क्लब के अध्यक्ष कृष्ण गोयल वीरा, चंद्रमोहन सेतिया, रमेश भूतना, हरविंद्र गोयल, अरविंद जोशी, विजय बंसल, गुरबचन गिरधर, नरेंद्र खदरिया व मानमल जैन ने श्रीरामदरबार के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद तत्पश्चात कृष्ण वीरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में श्रीरामलीला के आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई। सफल मंचन के लिए क्लब के वरिष्ठ कलाकार मनोहरलाल कुक्कड़ को निर्देशक तथा चंद्रमोहन सेतिया एवं रमेश भूतना को सहनिर्देशक की जिम्मेवारी सर्वसम्मति से सौंपी गई। संस्था अध्यक्ष ने सभी सदस्यों व कलाकारों को पूरे अनुशासन व जिम्मेवारी के साथ निर्देशक व सहनिर्देशकों के बताए अनुसार कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर क्लब के सदस्य जनक बंसल, अरुण जोशी, अमित बंसल, सुरेंद्र सिंगला, राजेंद्र छाबड़ा, ज्ञान सिंगला, राजकुमार अरोड़ा, राकेश कुमार, यशपाल नागपाल, कुलभूषण अरोड़ा, किशनलाल, यश गुप्ता, आकाश जोशी व अनमोल कालड़ा सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Post a Comment