दो युवकों पर लगा हत्या का आरोप
पीलीबंगा | गांव कालीबंगा में 26 अगस्त को जोहड़ में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने की घटना को लेकर थाने में मर्ग दर्ज हुई है। मृतक की मां ने गांव के ही दो युवकों पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जरिए इस्तगासा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि कालीबंगा गांव निवासी दर्शनसिंह रायसिख की पत्नी शीलो ने परिवाद दायर किया कि गांव के ही गोगासिंह रायसिख के पुत्र हरभजन सिंह व कुलवंत सिंह ने उसके 25 वर्षीय पुत्र गुरतेज सिंह की हत्या कर उसकी लाश गांव के जोहड़ में फेंक दी। उल्लेखनीय है कि विगत 26 अगस्त 2012 को मृतक के रिश्तेदार गुरबचन सिंह पुत्र फूमन सिंह ने घटना को लेकर थाने में मर्ग दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment