Header Ads

test

एक दिवसीय पशु चिकित्सा एंव बांझपन निवारण शिविर लगाया

पीलीबंगा  पशुपालन विभाग की ओर से बुधवार को निकटवर्ती चक 2 एसजीआर में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एंव बांझपन निवारण शिविर लगाया गया। लिखमीसर प्रभारी डॉ. कुलदीप चौधरी ने बताया कि शिविर में 35 पशुओं का सामान्य उपचार 17 पशुओं का बांझपन उपचार व 183 पशुओं को मुख्यमंत्री नि:शुल्क पशु दवा योजना के तहत कृमि नाशक दवा नि:शुल्क पिलाई गई। इस दौरान रमेश कुमार, देवीलाल व मनोहरलाल ने सहयोग किया । 

No comments