Header Ads

test

वार्ड चार से अतिक्रमण हटाया

पीलीबंगा | पालिका प्रशासन ने सोमवार को कस्बे में नवीन मंडी यार्ड के पास वार्ड चार से अवैध अतिक्रमण हटाया। पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा व अधिशासी अधिकारी राकेश मेंहदीरत्ता के अनुसार पालिका के सफाई निरीक्षक रमजानखां के नेतृत्व में वार्ड चार के जीतसिंह के करीब 50 गुणा 50 के अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया। ईओ मेंहदीरत्ता ने बताया कि जीतङ्क्षसह ने पालिका की भूमि पर गत काफी समय से कब्जा कर रखा था। कई बार भूखंड को खाली करने के लिए कहा गया था। अवैध अतिक्रमण न हटाने एवं खाली नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद रोहतकिया एवं सुमन कुमार सींवर सहित कई लोग मौजूद थे। 

No comments