Header Ads

test

|श्रीराम नाटक क्लब की बैठक में कमेटियों का गठन

पीलीबंगा |श्रीराम नाटक क्लब की एक बैठक रविवार शाम अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में कृष्ण गोयल वीरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें इस वर्ष भी कस्बे में रामलीला के मंचन एवं दशहरा पर्व मनाने को लेकर विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किया गया। रामलीला मंचन के लिए स्थान चयन, पात्रों के चयन व दशहरा की व्यवस्था देखने के लिए विभिन्न कमेटियों का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक में 28 अगस्त से अग्रवाल धर्मशाला में रामलीला की रिहर्सल शुरू करने एवं 10 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू करने एवं दशहरा पर्व गांधी स्टेडियम में मनाने का निर्णय लिया गया। संस्था संरक्षक डॉ सुशील कुमार आसेरी, दर्शनलाल जिंदल सहित डॉ एसके जिंदल, प्रेमरतन पेड़ीवाल, हरविंद्र गोयल, चेतन लखोटिया, कृष्ण गर्ग, केके गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, अरविंद जोशी, मानमल सिपाणी, नरेंद्र खदरिया, रमेश भूतना, गुलाब बंसल, विजय बंसल व यशपाल नागपाल सहित क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। 

No comments