Header Ads

test

वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करें

पीलीबंगा. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति की तहसील इकाई की बैठक शुक्रवार देर शाम हरदीप सिंह रमाणा की अध्यक्षता में कृषक विश्राम गृह में हुई। विगत नौ अगस्त को समिति द्वारा तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए वक्ताओं ने कार्यक्रम को पूर्णतया सफल बताया। समिति संयोजक मनोहरलाल बंसल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगी संगठनों का आभार जताया। वक्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा समिति के 11 सूत्री मांगपत्र पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की। बैठक में छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने, कर्मचारी विरोधी विधेयक को निरस्त करने, संविदाकर्मियों को स्थाई करने आदि प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा आंदोलन के तहत की जाने वाली आगामी कार्यवाही की घोषणा नहीं किए जाने तक समिति द्वारा संगठन को मजबूत करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। राधाकृष्ण, सिद्धार्थ सिहाग, पीएस बालोदा, साहबराम भादू, राकेश सांखला, हंसराज जांदू, लालचंद झोरड़, आदराम कालवा, रामलाल मित्तल, साहब राम, मोहनलाल बिश्नोई, नौरंग भारती, रामजस मेहरड़ा, बृजेंद्र भलेरिया, श्योप्रकाश सहारण, बृजलाल शर्मा, डिप्टी सिंह, सुरेश शर्मा, भागीरथ, सुशील कुमार बिश्रोई, प्रभुराम शर्मा, कर्मजीत सिंह, कृष्णलाल, काशीराम, हरविंद्र सिंह, हरबंश लाल, भूरा राम, नरेश कुमार शर्मा व बलदेव सिंह आदि ने भी विचार रखे।

No comments