Header Ads

test

छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित

पीलीबंगात्नकस्बे के विभिन्न कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर विजयी रहे उम्मीदवारों व उनके समर्थकों ने जीत की घोषणा के बाद कस्बे मेें ढोल-नगाड़ों की थाप पर गुलाल उड़ा विजयी जुलूस निकाला। इंदिरा गांधी मेमोरियल स्नातकोत्तर कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी हरविंद्र सिंह को 34 मतों से हराकर विजय हासिल की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौतम जैन ने बताया अध्यक्ष पद पर विजयी रहे अरुण कुमार को 250 व उसके प्रतिद्वंदी हरविंद्र सिंह को 216 मत प्राप्त हुए। जबकि 3 मत निरस्त हो गए। डॉ. जैन ने बताया कि इससे पूर्व उपाध्यक्ष पद पर गुरप्रीत सिंह, महासचिव पद पर अमन शर्मा व सहसचिव पद पर चंदन आहूजा निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। छात्रसंघ की नई कार्यकारिणी को कॉलेज प्राचार्य जेपी सिंह ने परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद पद व गोपनियता की शपथ ग्रहण करवाई। कन्या कॉलेज में सुश्री नीरू अध्यक्ष पद पर काबिज होने में सफल रहीं। नीरू ने कुल 184 मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंदी सुखप्रीत कौर को 33 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर अनुराधा ने 228 मत प्राप्त कर गगनदीप को 106 मतों से शिकस्त दी। जबकि महासचिव पर पूनम भादू को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इससे पूर्व कीर्ति पारीक को कोषाध्यक्ष, पूजा शर्मा को क्रीड़ा सचिव व राजवीर कौर को सांस्कृतिक सचिव सर्वसम्मति से मनोनीत किया।

No comments