Header Ads

test

अमावस्या पर मेला

पीलीबंगा. गांव ढाबा झालार स्थित पड़पाटा धाम पर भादों की अमावस्या को पड़पाटा धाम सेवा समिति द्वारा मेला लगाया गया। मेले में भक्ति रस सरिता कार्यक्रम में श्रीगंगानगर के झांकीवाले मंदिर की भजन मंडली भक्त पूर्णराम एंड पार्टी सहित राजू रंगीला एंड पार्टी की ओर से कार्यक्रम पेश किया गया। सूरतगढ़ विधायक गंगाजल मील ने मेले परिसर में विकास के लिए 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया।

No comments