मुख्यमंत्री से मिले विधायक मेघवाल
पीलीबंगा। राज्य सरकार की ओर से पीलीबंगा व रावतसर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय भादरा के अधीन करने के मामले में विधायक आदराम मेघवाल शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले।
मेघवाल ने बताया कि भादरा पीलीबंगा से करीब 150 किलोमीटर दूर है। ऎसे में परिवादी का समय व धन दोनों बरबाद होंगे। विधायक ने मुख्यमंत्री को पीलीबंगा व रावतसर को हनुमानगढ़ अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जोड़ने की मांग की। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को भी अवगत करवाया।
इधर, विधान सभा क्षेत्र को भादरा एएसपी कार्यालय से जोडे जाने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकत्ताüओं ने उपखंड अघिकारी करतार सिंह मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हटाकर भादरा के अधीन जोड़ा जाना किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नहीं है। उपखंड अघिकारी को ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिघिमंडल में पूर्व सरपंच देवीलाल बेनीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप सिंह राठौड़, पार्षद विजय सिंगीकाट, लेखराज धानक, हरविंद्र सिंह गिल, सुखविंद्र मांझू्र,धर्मवीर बिश्Aोई, लक्ष्मण, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष आत्माराम पुष्पेंद्र सिंह नीटू, जिला परिषद् हनुमानगढ़ के पूर्व डायरैक्टर मनफूल भांभू, बलराज सिंह, कृष्ण पंवार, दौलत भांभू, लक्ष्मण गोयल व सतपाल धानक सहित अन्य लोग शामिल थे।
Post a Comment