Header Ads

test

आचार्य भिक्ष निर्वाण दिवस मनाया

पीलीबंगा | साध्वी सुमन श्री के सान्निध्य में गुरुवार को जैन भवन प्रांगण में आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस मनाया गया। सायर विनोद बांठिया ने मंगल गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी ने आचार्य भिक्षु को ज्योति पुरुष व महान योगी बताया। उन्होंने कहा कि आचार्य भिक्षु इस संसार में आध्यात्मिकता के सूर्य बनकर आए और जिनवाणी सत्य का उजाला बांटते-बांटते भाद्र शुक्ला त्रयोदशी के दिन निर्वाण पद को प्राप्त हुए। उन्होंने भिक्षु के नाम को मंत्राक्षर तुल्य बताते हुए कहा कि उस लौहपुरुष के सामने संघर्ष की चट्टानें स्वत: ही टूट गईं। क्योंकि उनके पास सत्य का बल और तप साधना का तेज था। कार्यक्रम में साध्वी सुरेखा श्री एवं साध्वी मधुर लता ने 'दीयां रा नंदन, वंदन सौ-सौ बार' भजन प्रस्तुत कर आचार्य भिक्षु की अभिवंदना करते हुए वातावरण में नई ऊर्जा संचारित कर दी। इस मौके पर जैन भवन में दिनभर 'ओम भिक्षु' मंत्र का जप चला। रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया। 

No comments