Header Ads

test

बसों के चालक व परिचालक पर मनमानी रवैया अपनाने का आरोप

पीलीबंगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के चालक व परिचालक के मनमाने रवैये से खफा चक 34 एसटीजी व अमरपुराढाणी की छात्राओं ने नौजवान सभा तहसील अध्यक्ष अमित नायक के नेतृत्व में उपखंड अघिकारी करतारसिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा।छात्राओं ने बताया कि चालकों के अमरपुरा ढाणी फाटक के पास बस नहीं रोकने के कारण उन्हें शाला पहुंचने में देर हो जाती है। उन्होंने परिचालक पर भी मनमानी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि स्कूल में देर न हो जाए इसके चलते उन्हें मजबूरीवश टैक्सी में जाना पड़ता है।  छात्राओं ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर अभिभावकों की बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में छात्रा ज्योति सिद्धू, राममूर्ति पारीक, परविन्द्रकौर, ममता भद्रवाल, उर्मिला, विनोद पारीक, अमनदीपकौर, सरोज, मंजू, तुलसी शामिल थीं। उपखंड अघिकारी ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

No comments