Header Ads

test

नहीं मिल रही पूरी किताबें, कैसे करें पढ़ाई?

पीलीबंगा | गांव दौलतांवाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सिलेबस के अनुसार सभी विषयों की पूरी किताबें नहीं मिलने से कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं के विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। पिछले दो माह से उक्त कक्षाओं के दो सौ विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक पूरी किताबें उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर विद्यालय प्रशासन का मुंह ताक रहे हैं। जबकि विद्यालय प्रशासन विभाग द्वारा ही पर्याप्त किताबें नहीं मिलने की मजबूरी बता रहा है। 
अभिभावकों ने जताई नाराजगी: विद्यार्थियों के अभिभावक जहां इस मुद्दे के तहत अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, वहीं उनमें विद्यालय प्रशासन व संबंधित विभाग के प्रति भी नाराजगी है। अभिभावकों व वरिष्ठ ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक ओर राज्य सरकार आए दिन नई-नई शिक्षा योजनाएं बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ संबंधित विभाग उनके गांव के विद्यालय के पास बच्चों के अध्ययन हेतु नए सिलेबस की पर्याप्त पुस्तकें भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। 
॥समस्या गंभीर है। कई बार अवगत करवाए जाने के बावजूद भी विद्यालय प्रशासन इसे हल्के में ले रहा है। शीघ्र समस्या का हल न हुआ तो मजबूरन अभिभावकों को आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ेंगे।' 
सतीश डूडी, दौलतावाली। 
॥इस बार विद्यालय में पुस्तकों के सेट विद्यार्थियों की संख्या की अपेक्षा कम आने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। इसके निराकरण हेतु संबंधित नोडल अधिकारी को लिखकर शीघ्र पर्याप्त पुस्तकें विद्यालय में उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। उनके द्वारा भी पुस्तकें आने पर विद्यालय को पुस्तकें शीघ्र देने का भरोसा दिलाया गया है।' 
नाथूराम, प्रधानाध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, दौलतांवाली। 

No comments