Header Ads

test

तहसीलदार का सुराग नहीं

पीलीबंगा | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को रिश्वत प्रकरण में वांछित पीलीबंगा के तहसीलदार अशोक शर्मा का सुराग नहीं मिल रहा। रिश्वत प्रकरण से जुड़े मामलों में एसीबी की टीम इनको तलाश रही है पर लापता है। तहसीलदार लम्बी छुट्टी पर हैं | न्यायालय से अग्रिम जमानत की कोशिश की लेकिन न्यायालय ने उनके आवेदन खारिज कर दिए।

पीलीबंगा के तहसील कार्यालय में संविदा कर्मी धर्मपाल को 23 जुलाई को एक परिवादी से दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी की हनुमानगढ़ चौकी के निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार किया था। संविदा कर्मी ने यह राशि एक मामले में राजीनामा करवाने के एवज में ली थी। एसीबी की जांच में तहसीलदार अशोक शर्मा की संलिप्तता भी सामने आई। एसीबी की कार्रवाई के बाद तहसीलदार लम्बी छुट्टी लेकर गायब हो गए। उन्होंने न्यायालय से अंग्रिम जमानत का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए। एसीबी तहसीलदार की तलाश में जुटी हुई है।

 

No comments