हिरण का शिकार किया गया
पीलीबंगा | चक 16 एलजीडब्ल्यू की रोही में गत दिवस एक काले हिरण की संदिग्धवस्था में मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन्य जीव पे्रमी अनिल बिश्रोई व लक्ष्मण धारणियां पुलिस जाब्ते को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और हिरण के शव का अंतिम संस्कार करवाया। वन्य जीव प्रेमी अनिल बिश्नोई ने बताया कि हिरण का शिकार किया गया है।
Post a Comment