Header Ads

test

शाखा प्रबंधक किसानों से करते है दुव्र्यवहार

पीलीबंगा | हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अधीनस्थ पीलीबंगा शाखा की 19 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों की बैठक बुधवार को कृषक विश्राम गृह में हुई। इसमें शाखा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर सभी अध्यक्षों ने रोष जताते हुए प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के मुताबिक शाखा प्रबंधक द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं किसानों से दुव्र्यवहार किया जाता हैं। प्रधान कार्यालय के आदेशों के बाद भी नई लिमिटें भी नहीं बनाई जाती व रहन भूमि की अल्पकालीन साख सीमा सहायक अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वीकृत करने पर भी शाखा प्रबंधक द्वारा लिमिट स्वीकृत नहीं की जाती, जो लिमिट स्वीकृत की जाती है उसकी ऋण राशि के भुगतान पर शर्तें लगा दी जाती है। जबकि बैंक की अन्या शाखाओं में भूमि पर भुगतान किया जा रहा है। अध्यक्षों ने बैंक के पीलीबंगा शाखा प्रबंधक को हटाने की बात कही है। बैठक में धीरदेसर, पीलीबंगा गांव, 25 एसटीजी, दौलतांवाली, 75 हजार आरडी, 10-11 एसटीबी, रामपुरा, लौंगवाला, दुलमाना, करनीसर, बहलोलनगर, 18 एसपीडी, लिखमीसर, 45 एनडीआर, जाखड़ांवाली, लखासर, भागसर, पंडितावाली व प्र्रेमपुरा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया। 

No comments