एटीएम फुल, आज हो सकती है परेशानी
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए सभी एटीएम मशीनों को नोटों से फुल कर दिया गया है। एसबीआई ने अपने सभी एटीएम में औसतन 25-25 लाख रुपए रखवाए हैं। इसी तरह एसबीबीजे, पीएनबी, ओबीसी आदि बैंकों की एटीएम मशीनों में क्षमता के हिसाब से रुपए रखवाए गए हैं। बुधवार को बैंकों पर ताले लगे रहने से लोगों ने एटीएम का सहारा लिया। गुरुवार को भी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। बैंकों पर ताले लगे होने के कारण गुरुवार को भी रकम जमा नहीं होगी।
Post a Comment