Header Ads

test

एक-दूसरे पर लगाया दुव्र्यवहार का आरोप

पीलीबंगा | अधिशासी अधिकारी व पार्षद राजकुमार सुथार के बीच बुधवार को पालिका कार्यालय में हुए दुव्र्यवहार को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाने का क्रम जारी है। पार्षद राजकुमार ने बुधवार की घटना को पालिकाध्यक्षा, उनके पति व ईओ द्वारा उसके विरुद्ध षड्यंत्रपूर्वक रची गई एक साजिश का हिस्सा बताया है। सुथार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उसके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत पालिका प्रशासन से समय-समय पर विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारियां लेकर पालिका में चल रहे भ्रष्ट तंत्र के विरुद्ध आवाज उठाई जाती है। इसके अलावा पालिका क्षेत्र के वार्ड चार में पालिका की बेशकीमती भूमि को नियमविरुद्ध बेचने के आरोप में भी उसके द्वारा अधिशासी अधिकारी राकेश मेंहदी रत्ता व पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा के पति एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा के विरुद्ध विगत 27 अगस्त को स्थानीय न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया था। सुथार ने आरोप लगाया कि इन सब बातों से क्षुब्ध ईओ व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा द्वारा षड्यंत्रपूर्वक उसके विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है। सुथार ने ईओ पर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की सरेआम धज्जियां उड़ाने व पालिका कार्यालय में भ्रष्टाचार फैलाने का भी आरोप लगाते हुए एक निर्वाचित पार्षद के साथ पालिका कार्यालय में हुए कथित दुव्र्यवहार एवं मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। दूसरी तरफ ईओ राकेश मेंहदी रत्ता, पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने पार्षद राजकुमार सुथार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि उसके द्वारा ही पालिका कार्यालय में आकर ईओ के साथ अभद्रता व मारपीट की गई। ईओ ने पार्षद पर आरोप लगाया कि आए दिन कार्यालय में किसी न किसी दस्तावेज की नकल मांग ली जाती है। घटना के दिन भी उसने संबंधित दस्तावेज की फोटोस्टेट करवाकर नकल लेने की बात कहते हुए फाइल उठा ली और जब रोकने का प्रयास किया गया तो उसने मारपीट व अभद्रता की। 

No comments