Header Ads

test

सामूहिक सुंदरकांड पाठ

पीलीबंगा |वार्ड 24 के बाबा हरिराम मंदिर में बीते मंगलवार की रात्रि संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ हुआ। श्योपत धामू, राजेश पारीक, कपिल पारीक व प्रकाश बिश्नोई ने पाठ का वाचन किया। प्रवक्ता पे्रम पारीक ने बताया कि पाठ समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में नत्थू पाणेचा व जीतू जोशी ने सराहनीय योगदान दिया। 

No comments