Header Ads

test

सामयिक :तनावमुक्त जीवन जीने का तरीका

पीलीबंगा | साध्वी सुमनश्री के सानिध्य में पर्यूषण पर्व के तहत शुक्रवार को जैन भवन प्रांगण में सामयिक दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी सुमनश्री ने सामयिक का महत्व बताते हुए तनावमुक्त जीवन जीने का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि सामयिक, व्यक्तित्व विकास की दिशा में आगे बढऩे का प्रथम सोपान है। उन्होंने भगवान महावीर की भव परंपरा का भी मार्मिक विवेचन किया। साध्वी सुरेखाश्री ने सामयिक की सैद्धांतिक दृष्टिकोण से व्याख्या करते हुए बताया कि उदयभाव से क्षयोपशम भाव में आना ही सामयिक है। साध्वी मधुरलता ने 'सम्यक संस्कार फलेंगे, समता के फूल खिलेंगे' गीत सुनाते हुए सभी उपस्थितजनों को सामयिक पंचरंगी करने की प्रेरणा दी। सांयकालीन कार्यक्रम में तेयुप के तत्वाधान में 'कौन बनेगा प्रज्ञावान' प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रथम स्थान कंचन बांठिया, सतीश व दीपिका पुगलिया ने, द्वितीय स्थान सायर बांठिया, नवीन बांठिया व सुशील ने, तीसरा स्थान प्रीती, पूजा और निशा ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियोंं को जसकरण बांठिया द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता के आयोजन मे अमित छाजेड़, प्रदीप सुराणा व संजय डागा का सराहनीय योगदान रहा। अंत में तेयुप अध्यक्ष राजीव दुग्गड़ ने सभी का आभार जताया

No comments