आश्वासन के बाद धरना समाप्त
पीलीबंगा | चक 34 एसटीजी की राजकीय उच्च प्राथमिक पाठशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं व स्टाफ की कमी को लेकर ग्रामीणों व छात्रों द्वारा विगत तीन दिन से पाठशाला के सामने दिया जा रहा धरना बुधवार को बीईईओ के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। इससे पूर्व ग्रामीण पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार सुबह शाला भवन के सामने एकत्रित हुए। सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगराजसिंह पूनियं मौके पर पहुंचे। पूनियां ने धरनास्थल पर ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, माकपा के तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष अमित नायक, अर्जुन चारण, सुरजीत भाटिया, कुलदीप भद्रवाल आदि के साथ वार्ता कर शाला में व्याप्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया और शाला की चारदीवारी का निर्माण कार्य बुधवार से शुरू करवा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना उठा दिया। वार्ता के बाद अमित नायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूनियां को ज्ञापन सौंपकर शाला से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण न होने पर पुन: आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। उल्लेखनीय है कि आंदोलनरत ग्रामीणों ने बुधवार को शाला के शिक्षकों को शाला में ही बंधक बनाकर एसडीएम का पुतला फूंकने की चेतावनी प्रशासन को दी थी।
Post a Comment