पदोन्नति में आरक्षण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं
पीलीबंगा| पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के लिए दिए गए निर्णय को सरकार द्वारा अप्रभावी बनाने के विरोध में बुधवार को मिशन-72 व समता आंदोलन समिति के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न संगठनों ने बाजार बंद करवाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान इंदिरा गांधी मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण बिश्नोई, पूर्व अध्यक्ष हरपिंद्र चहल व छात्र नेता जगमीतसिंह के नेतृत्व में बाजार बंद करवा रहे छात्रों की खरलियां मार्ग पर दुकान बंद करने को लेकर दुकानदार के साथ हल्की झड़प हो गई सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक लीलाधर मौके पर पहुंचे व माहौल को शांत करवाया। छात्रों ने कस्बे की सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को भी बंद करवाया। इससे पूर्व बुवार सुबह कर्मचारी बाजार में एकत्रित हुए। कर्मचारियों ने जुलूस निकाला व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। जुलूस के दौरान नेहरू धर्मशाला रोड, तहबाजारी मार्केट, खरलियां मार्ग, पत्रकार मार्ग, पुराने व्यापारमंडल कार्यालय मार्ग व मीना मार्केट की दुकानें बंद रहीं। दुकानदारों ने भी बंद में मिशन 72 के कर्मचारियों का सहयोग दिया। स्वर्णकार संघ, मनिहारी यूनियन, किरयाना यूनियन, भारतीय किसान संघ, कपड़ा एसोसिएशन, व्यापारमंडल आदि संगठनों ने बंद में समर्थन दिया। कृषक विश्राम गृह के सामने हुई सभा में प्रभारी सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि यह आंदोलन मिशन 72 के समाज व राजसेवकों के हित में किया गया है। सभा से पूर्व एसडीएम को कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम के ज्ञापन सौंपे। दुलमाना के रामावि में सामान्य व ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों ने काली पटटी बांधकर विरोध प्रकट किया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे।
Post a Comment