ससुराल में जहर से बेहोश हुए युवक की मौत
जहर के प्रभाव से गजसिंहपुर स्थित ससुराल में बेहोश हुए पीलीबंगा के युवक सुनीलकुमार (32) की सोमवार सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में मौत हो गई। गजसिंहपुर पुलिस ने सुनील के पिता सुभाषचंद्र निवासी वार्ड नंबर 17 पीलीबंगा की रिपोर्ट पर सुनील की पत्नी सुनीता उर्फ रिया, ससुर कुंदनलाल गुनेजा, सास, साला बंटी निवासी गजसिंहपुर व इनके रिश्तेदार डॉ.चंद्रप्रकाश गुप्ता निवासी पीलीबंगा के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मुकदमे में सुभाषचंद्र ने आरोप लगाया है कि रविवार को सुनील अपनी पत्नी को लेने गजसिंहपुर आया था। ससुरालवालों ने उसे मारने के इरादे से जहर दे दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मुकदमे के अनुसार, सुनीता और सुनील की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। मनमुटाव होने पर सुनील की पत्नी करीब 11 महीने पहले पीहर आ गई। दोनों पक्षों में सुलह के लिए चार-पांच बार पंचायत भी हो चुकी थी। गजसिंहपुर थाने के एसएचओ आनंदकुमार ने बताया कि सुनील की हालत गंभीर होने पर उसके बयान दर्ज नहीं हो सके। उसके दो वर्ष की बच्ची भी है। |
Post a Comment