Header Ads

test

मंडी समिति व पालिका प्रशासन आपसी खींचतान के कारण सफाई व्यवस्था चौपट

पीलीबंगा। कस्बे में पालिका प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था को लेकर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण चारों ओर गंदगी फैली हुई है। कस्बे की ह्वदयस्थल कही जाने वाली तहबाजारी मे उबड़-खाबड़ सड़कें, क्षतिग्रस्त व अवरूद्ध नालियां, कूड़े करकट के ढेर और उन पर मुंह मारते निराश्रित पशुओं से आमजन परेशान है।

 अव्यस्थित तहबाजारी के चलते लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है। मंडी समिति व पालिका प्रशासन दोनों सफाई, पानी निकासी व निर्माण कार्यों को लेकर पल्ला झाड़ रही है। इनकी आपसी खींचतान के कारण नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। कुछ संगठनों की शिकायत पर उपखंड अघिकारी ने समिति को व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए।

 मगर समिति ने पूरा व्यापार नए मंडी यार्ड में चले जाने का कहकर पिंड छुड़ा लिया। पालिका के तीन जोन में बांटा गया सफाई ठेका कार्य भी नियमित नहीं हो रहा है। पालिका अध्यक्ष शकीला गोदारा ने कहा कि समिति की यह भूमि पालिका के अधीन नहीं है। सबसे पहले यह कार्यवाही हो।

No comments