Header Ads

test

मारपीट व छेड़छाड़ के परस्पर मामले दर्ज

पीलीबंगा | उधार दिए हुए पैसे लौटाने के बहाने घर पर बुलाकर बांधकर मारपीट करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार निकटवर्ती गांव प्रेमपुरा के निवासी राजेश पुत्र धनराज नायक ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में दौराने उपचार बयान दिया कि उसने गांव के ही साहब राम से 30 हजार रुपये लेने थे। जिस पर गांव के अनिल, मुखराम, लालचंद, बंतासिंह व मुखराम की पत्नी ने उसे साहब राम के घर आकर पैसे ले जाने का कहकर वहां बुला लिया। वहां पहुंचने पर आरोपितों ने उसे बांधकर उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके गंभीर चोटें आईं। दूसरी तरफ साहब राम नायक की पत्नी मैना देवी ने बुधवार को हाजिर थाना होकर राजेश पुत्र धनराज नायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि विगत 12 जुलाई को वह घर में अकेली थी, तब राजेश ने घर में घुसकर उसके छेड़छाड़ की व उसके कपड़े फाड़ दिए।

No comments