Header Ads

test

गोगामेड़ी के लिए जंक्शन से ट्रेन

गुरुवार से शुरू हो रहे गोगामेड़ी मेले के लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन से बुधवार को गाड़ी को रवाना किया गया। बुधवार सुबह छह बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 52412 को हरी झंडी दिखाकर रेलवे प्रशासन ने इसकी शुरूआत की। रेलवे के सीनियर डीसीएम महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि अभी पांच ट्रेनें चलाई जा रही है। यात्री भार बढऩे के बाद और ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं जंक्शन से ट्रेन चलने से यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। पहले श्रद्धालुओं को जंक्शन से टाउन रेलवे स्टेशन जाकर गोगामेड़ी के लिए ट्रेन पकडऩी पड़ती थी। अब श्रद्धालुओं को सीधे गोगामेड़ी तक टिकट मिल जाएगी। इससे आर्थिक रूप से भी श्रद्धालुओं को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ ट्रैक पर चल रहे अमान परिवर्तन कार्य के कारण श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर ट्रेन को जंक्शन रेलवे स्टेशन से फरवरी माह में बंद कर दी गई थी। इसके बाद उक्त गाडिय़ों को टाउन से चलाया जा रहा है। 
यह रहेगा समय 
जंक्शन रेलवे स्टेशन से गोगामेड़ी के लिए पांच ट्रेन चलाई जाएगी। स्टेशन अधीक्षक श्यामजी प्रसाद ने बताया कि गाड़ी संख्या 52412 सुबह 6 बजे। इसके बाद 52414 नंबर गाड़ी सुबह 9.30 बजे, गाड़ी संख्या 52406 दोपहर 2.25, गाड़ी संख्या 52408 शाम साढ़े छह बजे तथा गाड़ी संख्या 02414 रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी। बुधवार से पांचों ट्रेन जंक्शन से चलने लगी है। 

No comments