तीज मेले पर रंगारंग कार्यक्रम
पीलीबंगा | माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में सोमवार को माहेश्वरी भवन में सीता देवी राठी की अध्यक्षता में तीज मेला आयोजित किया गया। मुख्यातिथि रतनी देवी होलानी व विशिष्ट अतिथि सरस्वती देवी मूंधड़ा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। मेहंदी के जूनियर वर्ग में लीजा सोनी प्रथम व उदिता पेड़ीवाल द्वितीय, सीनियर वर्ग में प्रियंका मूंधड़ा प्रथम व मीनाक्षी लखोटिया द्वितीय रही। खाना-खजाना में मीनाक्षी लखोटिया प्रथम व संजू मूंधड़ा द्वितीय रहीं। तंबोला, म्यूजिकल चेयर, बाल नृत्य व डांडिया आदि का भी महिलाओं व बच्चों ने खूब आनंद लिया। अध्यक्ष पुष्पा कोठारी ने समाज के उत्थान के लिए महिलाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। निर्मला पेड़ीवाल व कुसुम मूंधड़ा ने मंच संचालन किया।
Post a Comment