सड़क दुर्घटना में ४ घायल
पीलीबंगा. मंगलवार शाम को लक्खूवाली बस स्टैंड के पास हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रतनपुराढाणी के निवासी बलवीरसिंह (60), राजेंद्र सिंह (5), सुभाष (25) व सुभाष नायक (17) टेंपो में सवार होकर पीलीबंगा से रतनपुरा ढाणी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में बस स्टैंड पर सूरतगढ़ से आ रही एक अज्ञात कार ने टेंपो के टक्कर मार दी। आरोपित मौके से फरार हो गए। सभी घायल सरकारी अस्पातल में उपचाराधीन हैं।
Post a Comment