Header Ads

test

उत्तरी ग्रिड फेल

उत्तरी ग्रिड फेल होने से मंगलवार को भी सूरतगढ़ थर्मल परियोजना की 250 मेगावाट की पांचों इकाइयां पांच घंटे से अधिक समय के लिए ट्रिप रहीं। इससे करीब 1250 मेगावाट बिजली का नुकसान हुआ। शाम पौने छह बजे दो व पांच नंबर इकाई को लाइटअप किया गया। शाम ७ बजकर 13 मिनट पर सबसे पहले पांच नं. इकाई से बिजली उत्पादन शुरू हो पाया। रात 9 बजे तक दो, चार व छह नंबर इकाई से बिजली उत्पादन शुरू हो गया था । चारों इकाइयों से १००० की बजाय ६५० मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। मुख्य अभियंता ओपी खंडेलवाल के अनुसार देर रात तक केपिटल शटडाउन पर चल रही तीन नंबर इकाई को छोड़ सभी इकाइयां पूरे उत्पादन के साथ शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर उत्तरी ग्रिड के फिर से फेल हो जाने पर थर्मल परियोजना के 220 केवी फीडर पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, इससे चल रही पांचों इकाइयां बंद हो गई। अपराह्न सवा तीन बजे कोटा थर्मल से सप्लाई लेकर एक इकाई को शुरू करने का प्रयास किया गया लेकिन कंपन होने के कारण इकाई से बिजली उत्पादन शुरू नहीं किया जा सका। उल्लेखनीय है कि रविवार-सोमवार की मध्य रात को २.२० बजे उत्तरी ग्रिड फेल होने पर दस घंटे बाद सोमवार दोपहर १२.१६ बजे प्रथम इकाई से उत्पादन शुरू हो पाया था। 

No comments