Header Ads

test

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

पीलीबंगा. विकलांगों को सरकारी नौकरियों में रोजगार देने, आस्था कार्ड तथा लाभकारी योजनाओं को सरल बनाने की मांग को लेकर संघ जिलाध्यक्ष गोपाल भुंकल, उपाध्यक्ष राजेश पारीक व देवपाल सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिघि मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास जयपुर में मुलाकात की।

साथ ही उन्होंने नि:शक्तजन आयुक्त के पद पर रूपचंद गर्ग को नियुक्त करने की मांग की।  मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।

उपाध्यक्ष पारीक ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रतिनिघिमंडल में शामिल एक मूक बघिर युवती को 1100 रूपए आर्थिक सहयोग के रूप में दिए। प्रतिनिघिमंडल में जिला सचिव अजय ढुंढाड़ा, शिवशंकर शर्मा, रघुनाथ शेखावत, राजकुमार शर्मा, किरण सहारण शामिल थे।

No comments